Mobile Only Menu
  • Home
  • पर्यटन
  • राजगीर और वैशाली में बनेंगे पांच सितारा होटल, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
rajgir-vaishali-5-star-hotel

राजगीर और वैशाली में बनेंगे पांच सितारा होटल, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजगीर में दो पांच सितारा होटल और वैशाली में एक रिसॉर्ट बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई |

rajgir-vaishali-5-star-hotel

Image by AI

बिहार में तेजी से बढ़ते पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए पांच सितारा होटल जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। इसके तहत नालंदा के राजगीर में दो पांच सितारा होटल और वैशाली में एक पांच सितारा रिसॉर्ट का निर्माण कराए जाने की योजना है। इसके लिए दोनों स्थानों पर जमीन का चयन कर लिया गया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित राज्य कैबिनेट की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लगी। इसमें लिए निर्णयों के बारे में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) डॉ. एस सिद्धार्थ ने सूचना भवन के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कैबिनेट में 16 एजेंडों पर मुहर लगी। सरकार ने अपने कर्मियों के लिए वर्ष 2026 का अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है। दोनों स्थानों पर पीपीपी (जन-निजी भागीदारी) के माध्यम से इनका निर्माण कराया जाएगा। राज्य सरकार ने दोनों स्थानों पर इसके लिए जमीन देने का निर्णय लिया है।

राजगीर में दो पांच सितारा होटल निर्माण के लिए मेला मैदान के पास स्थित 10 एकड़ जमीन चिह्नित किया गया है। इसी तरह वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय का परिसर करीब 75 एकड़ का है। इसी परिसर की 10 एकड़ जमीन इस रिसॉर्ट के लिए उपलब्ध कराई गई है।

होटल एवं रिसॉर्ट निर्माण से संबंधित कुछ मुख्य प्रावधान किए गए हैं। इसमें एक निर्धारित अवधि के लिए निजी निवेशक को लीज पर प्रदान किया जाएगा। इस लीज अवधि की समाप्ति के उपरांत निर्मित परिसंपत्तियों का संचालन एवं प्रबंधन के संबंध में सरकार के स्तर से उचित निर्णय लिया जा सकेगा।

Source: Jagran

Releated Posts

ककोलत झरना नवादा : बिहार का कश्मीर

जिसे ‘बिहार का कश्मीर’ भी कहा जाता है। मैं बात कर रहा हूँ नवादा जिले में स्थित शानदार…

ByByHarshvardhan Oct 30, 2025

धराउत सूर्य मंदिर, जहानाबाद – भक्ति का पवित्र घर ( Surya Mandir Bihar )

जहानाबाद जिले के धराउत गांव में छुपा है एक ऐसा खजाना, जहां पहाड़ियों से घिरी एक झील के…

ByByHarshvardhan Oct 26, 2025

देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद का गांव जीरादेई (Jiradei)

जब हम देश के पहले राष्ट्रपति, की बात करते हैं, तो हमारे सामने एक ऐसे नेता की छवि उभरती…

ByByHarshvardhan Oct 25, 2025

बिहार के महान शिव मंदिर, जहाँ बसती है भक्तों की जान और होता है चमत्कार

मेरे प्यारे भोले भक्तों, बिहार की यह प्यारी धरती, जिसे सदियों पहले मगध कहा जाता था, हमेशा से…

ByByManvinder Mishra Oct 24, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top